यमुनानगर: नए साल से केंद्र सरकार ने सिलेंडर ओर रेल किराए में बढ़ोत्तरी कर आम जनता के जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. बढ़े किराये के ऊपर यमुनानगर के लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
स्थानीय लोगों ने दी अलग-अलग राय
यमुनानगर के लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली. कुछ लोग सरकार के इस फैसले से नारज नजर आए तो कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की. लोगों ने कहा कि सरकार हमारे लिए सुविधाओं के लिए ही किराये में बढ़ोत्तरी करती है.
जेब पर पड़ेगा बोझ-ग्रहणी
यमुनानगर की रहने वाली एक ग्रहणी ने कहा कि गैस सिलेंडर का रेट बढ़ने से उनके किचन में इसका असर जरूर पड़ेगा. पहले ही प्याज और दूसरी सब्जियों का रेट आसमान छू रहा है. अब सिलेंडर का रेट भी बढ़ जाने से उनपर पैसों की मार जरूर पड़ेगी. वहीं दूसरी ग्रहणी ने कहा कि सरकार हमारी सुविधाओं के लिए ही रेट बढ़ाती है. अगर सरकार रेट नहीं बढ़ाएगी तो सिनियर सिटिजन, महिलाओं को सब्सिडी कहा से मिलेगी.