हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए साल पर महंगाई की मार, यमुनानगर में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया - बढ़े रेल किराये पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

नए साल के पहले दिन से महंगाई को झटका लगा है. नए साल पर गैस सिलेंडर का रेट और ट्रेन का किराया दोनों बढ़ गए हैं. इस पर यमुनानगर के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

reaction on hike in rail fare and gas cylinder rate
नए साल से बढ़े रेल किराये और गैस सिलेंडर के रेट

By

Published : Jan 3, 2020, 9:18 AM IST

यमुनानगर: नए साल से केंद्र सरकार ने सिलेंडर ओर रेल किराए में बढ़ोत्तरी कर आम जनता के जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. बढ़े किराये के ऊपर यमुनानगर के लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

स्थानीय लोगों ने दी अलग-अलग राय
यमुनानगर के लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली. कुछ लोग सरकार के इस फैसले से नारज नजर आए तो कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की. लोगों ने कहा कि सरकार हमारे लिए सुविधाओं के लिए ही किराये में बढ़ोत्तरी करती है.

क्लिक कर सुने आम जनता की राय

जेब पर पड़ेगा बोझ-ग्रहणी
यमुनानगर की रहने वाली एक ग्रहणी ने कहा कि गैस सिलेंडर का रेट बढ़ने से उनके किचन में इसका असर जरूर पड़ेगा. पहले ही प्याज और दूसरी सब्जियों का रेट आसमान छू रहा है. अब सिलेंडर का रेट भी बढ़ जाने से उनपर पैसों की मार जरूर पड़ेगी. वहीं दूसरी ग्रहणी ने कहा कि सरकार हमारी सुविधाओं के लिए ही रेट बढ़ाती है. अगर सरकार रेट नहीं बढ़ाएगी तो सिनियर सिटिजन, महिलाओं को सब्सिडी कहा से मिलेगी.

ये भी पढ़िए:नेपाली बताकर पासपोर्ट बनाने से इनकार, चेहरा देखकर ही महिला से मांगा नागरिकता का प्रमाण

वहीं यमुनानगर निवासी अवतार चुघ ने कहा कि गैस सिलेंडर जैसी चीजें मूलभूत सुविधाएं हैं. जिसका असर मिडल क्लास फैमिली के लोगों पर जरूर पड़ता है. उनका कहना है कि सरकार को इन चीजों के ऊपर थोड़ा नरम रवैया अपनाना चाहिए, क्योंकि सरकार के पास सरकार का रेवेन्यू बढ़ाने की और भी बहुत सारे साधन है.

'सरकार को देनी चाहिए सुविधाएं'
इसके अलावा यमुनानगर के रहने वाले एक सीनियर सिटीजन ने कहा कि सरकार को बहुत खर्च करना पड़ता है, इसलिए अगर चीजों के दाम बढ़ते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चीजों के दाम बढ़ने के साथ ही सरकार को सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे में सुविधाएं अच्छी देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details