यमुनानगर के टोपरा कला गांव में धमाका, जानिए पुलिस ने क्या बताया यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के टोपरा कला गांव में सोमवार सुबह अचानक ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि गांव की गली में प्लास्टिक की डिब्बी पड़ी हुई थी. जैसे ही गांव के एक शख्स ने उसे छुआ तो उसमें विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक टोपरा कला गांव के गली में एक प्लास्टिक की बंद डिब्बी पड़ी थी. जिसे गांव के एक शख्स ने छूकर देखा तो वो तुरंत फट गई. डिब्बी के फटते ही इतना तेज धमाका हुआ कि वो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही धमाके की आवाज से पूरा गांव गूंज उठा. गांव के लोगों ने जब गली में जाकर देखा तो एक तरफ वह शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. मौके पर ही धमाके का चूरा पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाद टोपरा कला गांव पहुंचे पुलिस अधिकारी. यमुनानगर में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान एफएसएल और बम स्क्वायड टीम के साथ ही लोकल पुलिस मौके पर छानबीन करने पहुंची. घटना के बारे में डीएसपी राजीव ने बताया कि फिलहाल सभी टीमें जांच कर रही हैं. जिस शख्स के साथ ये हादसा हुआ है उससे भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक पदार्थ कहां से आया था.
मौके पर जांच करती पुलिस टीम. फिलहाल धमाके के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि एक छोटी सी डिब्बी से काफी बड़ा ब्लास्ट हुआ है. इसमें इस पहलू से भी जांच की जा रही है कि कहीं ये कोई आतंकी गतिविधि तो नहीं है. बता दें कि टोपरा कला वही गांव है जहां से अशोक स्तंभ को दिल्ली ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में यूपी के मजदूर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा