यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर जिले में हर साल मानसून के आने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश की वजह से सड़कें नदी का रूप धारण कर लेती हैं तो वहीं पानी की निकासी ना होने की वजह से घरों में भी पानी घुस जाता है.
हर साल प्रशासन मानसून से पहले इससे निपटने की तैयारियां करने के दावे तो करता है, लेकिन ये दावे हर बार खोखले ही साबित होते हैं. वहीं मानसून को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने शहर का जायजा लिया.