हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिला से हलाला के नाम पर रेप, पति ने तीन तलाक देने के बाद मौलवी के साथ मिलकर की गंदी हरकत, यमुनानगर में केस दर्ज - मुस्लिम महिला से रेप

यमुनानगर में पहले महिला को तीन तलाक दिया जाता है. इसके बाद महिला के पति ने मौलवी के साथ मिलकर महिला का जेठ से रेप करवाया. समाज को शर्मसार कर देने वाले इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है.

Yamunanagar Muslim Woman Rape Halala Maulvi Aarop Teen Talak Haryana News
मुस्लिम महिला से हलाला के नाम पर रेप

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2023, 5:32 PM IST

यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में हलाला के नाम पर महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मौलवी के कहने के बाद जेठ ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला :पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसका निकाह साल 2001 में बूड़िया थाना क्षेत्र में हुआ था. साल 2021 के नवंबर में उसके पति ने एक शख्स के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया.

पुलिस थाने में शिकायत :पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत करनाल थाने में की थी. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया जिसके बाद उसका पति उसे अपने साथ में रखने के लिए तैयार हो गया. तब आरोपी पति ने कहा था कि वो बिना हलाला के ही महिला को अपने साथ रखेगा. लेकिन बाद में वो इससे पलट गया. इसके बाद पति ने उसे अपनाने के लिए 5 महीने की इद्दत भी करवाई. लेकिन इद्दत के बावजूद भी उसके पति ने उसके साथ दोबारा निकाह नहीं किया.

मौलवी ने हलाला को बताया जरूरी :पीड़िता महिला ने आगे बताया कि इसके बाद उसका पति, जेठ और एक मौलवी के साथ उसके घर आता है. मौलवी ने कहा कि या तो वो या उसका जेठ हलाला कर सकता है. इसके बाद उसने जेठ के साथ महिला को कमरे में बंद कर दिया. महिला का आरोप है कि इस दौरान जेठ ने उसके साथ रेप किया. साथ ही रेप की बात किसी और को ना बताने की धमकी भी दी.

ससुराल में की गई मारपीट :पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत करनाल के एसपी से की. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो जाता है. लेकिन जब महिला ससुराल गई तो उसके साथ मारपीट की जाती है. बच्चों को भी पीटा जाता है. उसके जेवरात तक उससे छीन लिए जाते हैं. महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने भाई को फोन पर दी जिसके बाद उसका भाई ससुराल पहुंचता है और उसे अपने साथ लेकर जाता है. करनाल थाने की पुलिस ने शिकायत को बूड़िया थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद बूड़िया थाना पुलिस ने आरोपी पति, ससुराल पक्ष के 6 लोगों और एक मौलवी पर मारपीट, रेप करने के आरोप में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें :मेंटेनेंस चेक करने के बहाने फ्लैट में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड ने महिला से की रेप की कोशिश, गुरुग्राम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details