यमुनानगर : ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, नगर परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता, यातायात प्रभारी संदीप कुमार, सेनेटरी ब्रांच के सफाई निरीक्षकों के साथ मंथन किया.
करीब एक घंटे तक चली बैठक में मुख्य मार्गों के साथ रिहायशी क्षेत्रों की गहनता से सफाई, अतिक्रमण हटाने, डेयरी शिफ्टिंग व सुअरों को पकड़ने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़े- बेटा बैंक में डायरेक्टर था तो तहसीलदार, कानूनगो की मदद से पिता ने दूसरे की जमीन पर निकाल लिया लोन
शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मेयर चौहान ने सभी सफाई निरीक्षकों को वार्डों में नियमित सफाई करवाने व समय पर गंदगी का उठान कराने के निर्देश दिए.
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमने शहर सुंदर और स्वच्छ बनाना है. शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने के लिए मुख्य मार्गों के साथ साथ शहर के रिहायशी क्षेत्रों व स्लम एरिया की भी गहनता से सफाई की जाए. सभी सफाई निरीक्षक फिल्ड में रहकर नियमित सफाई करवाना सुनिश्चित करें. जहां ज्यादा गंदगी फैली है, वहां पर अतिरिक्त समय व कर्मचारी लगाकर सफाई की जाए.
ये भी पढ़े- सीएम ने बजट पर विपक्ष के सवालों का दिया जवाब, किरण चौधरी के आरोपों को बताया निराधार
इसके अलावा उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने, शहर से डेयरी शिफ्टिंग, सुअरों को पकड़ने व सड़कों किनारों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.
मीटिंग के दौरान मेयर मदन चौहान ने सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टरों की भी जांच की.