यमुनानगर: नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों की संपत्तियां सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार सुबह निगम की टीम ने मॉडल टाउन स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूम समेत तीन संपत्तियों को सील कर दिया, इन पर चार लाख 87 हजार रुपये बकाया था. पूरे ब्याज माफी और 25 प्रतिशत छूट के बावजूद भी ये संपत्ति मालिक कर जमा नहीं करवा रहे थे.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: बच्चे को गोद में लिए महिला कांस्टेबल निभा रही थी ड्यूटी, अब होगी कार्रवाई!
नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद मॉडल टाउन स्थित संपत्ति के मालिक ने 50 प्रतिशत संपत्ति कर जमा करवा दिया है. इसके बाद उनकी संपत्ति पर लगी सील को खोल दिया गया और आगामी दिनों में नगर निगम संपत्ति कर जमा न करवाने वाले बड़े प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करेगा.
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर संपत्ति कर जमा न करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व की टीम गठित की गई थी. निगम की ये टीम सबसे पहले मॉडल टाउन स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूम पर पहुंची और उसे सील कर दिया. इस शोरूम पर निगम का 1,19,108 रुपये संपत्ति कर बकाया था