यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने गुरुवार को रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ एवं जागरुकता अभियान चलाया. वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में निगम की टीम ने शहीद भगत सिंह चौक से लेकर महाराजा अग्रसेन चौक तक अतिक्रमण हटाया गया.
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के आदेशों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने इस दौरान रेलवे रोड पर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों को समझाया और स्वयं सामान उठाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ का प्रदर्शन
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने खुध ही सामान उठा लिया, लेकिन कुछ दुकानदारों ने सड़क तक कब्जा किया हुआ था. निगम की टीम ने कई दुकानदारों के साइन बोर्ड, हॉर्डिंग और अन्य सामान उठाकर निगम के वाहन में लोड कर लिया.
वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार के निर्देशों पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा कि वो अपना सामान सड़क पर ना रखकर दुकान के भीतर रखें. सड़क पर सामान रखने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर बाल कल्याण ऑफिस में अव्यवस्था, पेंशन बनवाने आए हजारों लोगों की लगी भीड़
उन्होंने दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स को चेतावनी दी कि शुक्रवार से अगर किसी का सामान सड़क पर मिला, या जो कोई सड़क पर अतिक्रमण करता मिला, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सामान जब्त कर चालान किया जाएगा.