हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई, यमुनानगर में कटे 14 दुकानदारों के चालान - 14 दुकानदार चालान यमुनानगर

नगर निगम की टीम जब दुकानों के अंदर गई तो अधिकतर दुकानदार बिना मास्क के मिले. ऐसे में बिना मास्क पहने 14 दुकानदारों के चालान काटे गए.

shopkeepers challan yamunanagar
यमुनानगर में कटे 14 दुकानदारों के चालान

By

Published : Mar 25, 2021, 7:43 PM IST

यमुनानगर:मास्क नहीं पहनकर अपने साथ-साथ दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. निगम की टीम ने गुरुवार को रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड और जिंदल पार्क रोड पर बिना मास्क पहने 14 दुकानदारों के चालान काटे. इन दुकानदारों से निगम ने 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं. इन टीमों में सफाई निरीक्षक सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस को शामिल किया गया है.

टीम ने काटे 14 दुकानदारों के चालान

एक टीम ने रेलवे रोड, दूसरी टीम ने वर्कशॉप रोड और तीसरी टीम ने जिंदल पार्क रोड पर बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई की. इस दौरान निगम की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर बाजार में आने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़िए:अंबाला: पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के काटे चालान

नगर निगम की टीम जब दुकानों के अंदर गई तो अधिकतर दुकानदार बिना मास्क के मिले. मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि गुरुवार को कुल 14 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए, जिनसे मौके पर ही 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details