हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: बिना मास्क के मिले 19 दुकानदारों के नगर निगम ने काटे चालान, वसूले 9500 रुपये

नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि मास्क में पहनने वाले दुकानदारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं. दुकानदारों से इस दौरान कुल ₹9500 नगद जुर्माना राशि वसूली गई.

Yamunanagar
Yamunanagar

By

Published : Mar 30, 2021, 8:29 PM IST

यमुनानगर:मास्क ना पहने अपने साथ-साथ दूसरों की जान को जोखिम में डाल दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को निगम की चार टीमों ने मास्क ना पहनने वाले 19 दुकानदारों के चालान काटे. इस दौरान इन से ₹9500 जुर्माना राशि वसूली गई. यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर की गई.

ये भी पढ़े- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान

नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि महामारी कोरोना के रोजाना नए के सामने आ रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए हमें खुद जागरूक होना होगा. नियमित रूप से हमें मास्क का इस्तेमाल करना होगा. लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे, इन पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. मास्क में पहनने वाले दुकानदारों के लगातार चालान किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- यमुनानगर में ट्रक की कार से टक्कर, कार सवारों ने रोड जाम कर किया हंगामा

मंगलवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू की टीम ने छोटी लाइन और एमएलएन कॉलेज रोड, एएसआई सतबीर की टीम ने प्यारा चौक और रेलवे रोड, एएसआई सुमित की टीम ने फव्वारा चौक और रेलवे रोड पर मास्क पहनने वालों के चालान किए. इस दौरान नगर निगम अधिकारियों को यहां पर बिना मास्क के 14 दुकानदार मिले.

वहीं जगाधरी में टीम ने पत्थरों वाला बाजार, सिविल लाइन और अन्य बाजारों का दौरा किया जहां अधिकतर दुकानदार मास्क लगाए मिले लेकिन सिविल लाइन पर बिना मास्क मिले 5 दुकानदारों के चालान किए गए. दुकानदारों से इस दौरान कुल ₹9500 नगद जुर्माना राशि वसूली गई.

ये भी पढ़े- नारनौल दमकल विभाग को सुविधाओं का टोटा, जान पर खेल कर ड्यूटी करते हैं कर्मचारी

नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा फिर से शुरू हो गया है. यह महामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तथा बड़ी तेजी से फैलती है. इसे रोकने का एकमात्र रास्ता मुंह पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना है. कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी ना करें इसके लिए नगर निगम की ओर से अभियान चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details