हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किराया न देने पर वर्कशॉप रोड की दो दुकानें सील, 61 और दुकानों को सील करने की तैयारी - यमुनानगर नगर निगम सील दुकान

किराया नहीं देने पर यमुनानगर नगर निगम की दो दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया है. नगर निगम 61 दुकानों को और सील करने की तैयारी कर रहा है.

yamunanagar municipal corporation sealed two shops for not submitting tax
किराया न देने पर वर्कशॉप रोड की दो दुकानें सील

By

Published : Feb 18, 2021, 7:05 PM IST

यमुनानगर: नगर निगम की दुकानों पर बिना किराये दिए कुंडली मारे बैठे दुकानदारों पर नगर निगम प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. किराया न देने पर मंगलवार को जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित दो दुकानों को सील कर दिया गया. इनपर एक लाख 80 हजार रुपये किराया बकाया था. इसके अलावा नगर निगम 61 और दुकानों को सील करने की तैयारी में है. इन दुकानों पर लगभग 90 लाख रुपये किराया बकाया है.

निगम की ओर से इन दुकानों को कई बार नोटिस भेजकर चेताया गया था. बावजूद इसके इन्होंने निगम के नोटिस का गंभीरता से नहीं ‌लिया. जिसके बाद अब निगम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: बकाया किरायेदारों पर निगम की कार्रवाई जारी, पांच दुकानें और सील

दुकान नंबर तीन और चार को किया गया सील

नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम का गठन किया गया. टीम मंगलवार सुबह जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची. लंबे समय से किराया जमा न करवाने पर निगम की इस टीम ने यहां दुकान नंबर तीन व चार को सील कर दिया. दोनों दुकानों में कपड़े बेचने का व्यवसाय किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अंबाला नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने पर बिल्डिंग को किया सील

कई बार नोटिस देने के बाद भी नहीं दिए टैक्स

दुकान नंबर तीन पर 67 हजार रुपये व चार पर एक लाख 13 हजार रुपये किराया बकाया था. निगम की ओर से दोनों दुकानों के किरायादारों को कई बार किराया जमा करवाने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं. फिर भी इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया. जिसके बाद अब निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें:करनाल: अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई, 4 दुकानों को किया सील

61 दुकानों पर नगर निगम का 90 लाख रुपये है बकाया

गौरतलब है कि नगर निगम एरिया में 1600 दुकानें है. यमुनानगर जोन में नगर निगम की 1300 दुकानें है. इनमें से 61 दुकानें ऐसी हैं जिन्होंने लंबे समय से किराया अदा नहीं किया. इन पर करीब 90 लाख रुपये बकाया है. जो कई सालों का रुका हुआ है. किराया ना देने वालों इन दुकानदारों की नगर निगम ने सूची तैयार कर ली है. इन्हें कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. अब निगम इन दुकानों को सील करने की तैयारी में है. दुकानों का किराया जमा करवाकर दुकानदार सीलिंग की कार्रवाई से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई: फूड एंड ड्रग्स विभाग ने करनाल में 9 हजार लीटर देसी घी किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details