यमुनानगर: नगर निगम की दुकानों पर बिना किराये दिए कुंडली मारे बैठे दुकानदारों पर नगर निगम प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. किराया न देने पर मंगलवार को जगाधरी वर्कशॉप रोड स्थित दो दुकानों को सील कर दिया गया. इनपर एक लाख 80 हजार रुपये किराया बकाया था. इसके अलावा नगर निगम 61 और दुकानों को सील करने की तैयारी में है. इन दुकानों पर लगभग 90 लाख रुपये किराया बकाया है.
निगम की ओर से इन दुकानों को कई बार नोटिस भेजकर चेताया गया था. बावजूद इसके इन्होंने निगम के नोटिस का गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद अब निगम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: बकाया किरायेदारों पर निगम की कार्रवाई जारी, पांच दुकानें और सील
दुकान नंबर तीन और चार को किया गया सील
नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम का गठन किया गया. टीम मंगलवार सुबह जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची. लंबे समय से किराया जमा न करवाने पर निगम की इस टीम ने यहां दुकान नंबर तीन व चार को सील कर दिया. दोनों दुकानों में कपड़े बेचने का व्यवसाय किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अंबाला नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने पर बिल्डिंग को किया सील