हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए काम न करने के आरोप - यमुनानगर न्यूज

नगर निगम यमुनानगर की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप भी लगाया. इस बैठक में पार्षदों ने सफाई व्यवस्था जैसे कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया.

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए आरोप

By

Published : Sep 11, 2019, 7:23 AM IST

यमुनानगर:नगर निगम की दूसरी बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर हाउस के सामने सवाल रखे. वहीं कई पार्षदों ने बताया कि समय पर अधिकारी फोन नहीं उठाते. ऐसे में वो जनप्रतिनिधि होने के नाते कैसे काम करवा पाएंगे.

मेयर मदन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बैठक में 19 मुद्दे रेगुलर रखे गए और 7 अन्य मुद्दे कुल 26 मुद्दे पास किये गए. 4 एडहॉक कमेटियां बनाई गई. इन सब में मेयर चेयरमैन होंगे बाकी सब कमेटियों में एक-एक वाइस चेयरमैन होगा और अन्य पार्षद होंगे. वहीं शहर में मीट की दुकानों से फैल रही गन्दगी को दूर करने के लिए एक स्लाटर हाउस बनाने का प्रस्ताव पास किया गया.

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए आरोप

मेयर ने बताया कि पार्षदों की तरफ से जो काम रखे गए थे, हाउस की मीटिंग में हमने सब एजेंडे में डाल दिए हैं.मेयर ने कहा कि जब मैने मेयर का पद संभाला तो बहुत से ऐसे निगम के कर्मचारी थे, जो निगम के पुराने कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के यहां काम करते थे. उन्होंने कहा कि मैंने एसे कर्मचारियों को निकलवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमें कर्मचारियों की हाजिरी लगवाने का भी तरीका अपनाया है ताकि किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह उसके किए गए काम के हिसाब से दी जा सके.

इसके अलावा मेयर ने कहा कि हमने पर्यटक स्थल भी पहले से पास करवा दिया था. वहीं नगर में एलईडी लाइट लगवाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए 8 वार्डों में से 4 वार्डों के लिए टेंडर खोल दिया है बाकि 4 वार्डों के लिए हम जल्द ही टेंडर खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम सभी 22 वार्डों में एलईडी लाइट लगवाने का काम पूरा कर लेंगे. इसके साथ ही पार्षदों को आश्वासन देते हुए का कि अगर कोई भी अधिकारी पार्षदों का फोन नहीं उठाएगा तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: यातायात नियम लागू होने के बाद अब तक 112 चालान काटे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details