यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में नाबालिग लड़की ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नाबालिग ने बताया कि युवक ने उससे पहले मंदिर में शादी की. इसके बाद वो उसे राजस्थान ले गया. जहां उसने जबरदस्ती अन्य लोगों से संबंध बनाने के लिए नाबालिग को मजबूर किया. उसके बाद वो उसे दिल्ली छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद नाबालिग ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर आपबीती बताई.
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर यमुनानगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी. अब मामले की जांच यमुनानगर पुलिस कर रही है. यमुनानगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के पति समेत तीन अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने तीनों पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लड़की की उम्र वर्तमान में 17 साल है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले रोहित चौधरी नामक युवक के साथ यमुनानगर में एक मंदिर में हुई थी. इसके बाद युवक उसे राजस्थान ले गया. वहां उसने जबरदस्ती अन्य दो-तीन लोगों के साथ उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. ये क्रम कई दिन तक चलता रहा.