यमुनानगर: साढौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर चार साल से गलत काम करने का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि चार साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी, तभी से उसका पिता उसे अपनी हवस का शिकार बनाता आ रहा है.
मां के गुजरने के बाद शुरू हुई हैवानियत
घर में उसके अलावा उसकी दो छोटी बहनें और एक भाई है. मां की मौत के बाद उसके पिता ने उसकी पढ़ाई भी बंद करवा दी. तब से वह घर पर ही रहकर छोटे भाई-बहनों की देखरेख कर रही थी. रात के अलावा दिन में भी जब वह घर अकेली होती थी, तभी उसका पिता उसके साथ जबरन गलत काम करता था. इस दौरान आरोपी पिता ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए.
'दूध में गर्भ निरोधक मिला कर पिलाता था पिता'
लड़की ने बताया कि उसका पिता उसे दूध में गर्भनिरोधक गोलियां घोलकर जबरन पिलाता था, किसी को बताने पर वह उसकी जुबान काटने की धमकी देकर चुप करवा देता था. लड़क ने बताया कि आखिरी बार 11 दिसंबर 2020 को उसके पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था.
दूसरी मां ने की मदद, पुलिस को दी शिकायत
लड़की ने बताया कि गांव के बाहरी हिस्से में घर होने के कारण उनका गांव के लोगों से भी संपर्क कम ही था, जिस कारण वह किसी को अपनी व्यथा नहीं बता पाई. कुछ दिन पहले उसके पिता ने एक महिला के साथ दूसरी शादी कर ली और महिला को अपने घर ले आया. उसने हिम्मत करके उस महिला यानी दूसरी मां को आपबीती बताई. उसकी दूसरी मां उसे पुलिस थाने लेकर पहुंची, जहां उसने पुलिस को शिकायत दी.
मामले में कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित सुबे सिंह के खिलाफ धारा 506 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है और मामले में इस सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.