यमुनानगर:यमुनानगर के गोदाम में आग लग गई, घटना शहर के आनंद मार्केट की है, जहां मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. जिससे हुए धमाके से मार्केट में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में इससे गोदाम में रखे सामान में ब्लास्ट हो गया, जिससे दुकान का शटर भी टूट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग यमुनानगर को तुरंत इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोदाम के बाहर ही कुछ लोग कचरा डालते हैं. इस कचरे में किसी ने आग लगा दी. संभावना जताई जा रही है कि यह आग किसी तरह गोदाम के अंदर पहुंच गई. जिसने गोदाम में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम के बंद होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग सकी. इसी दौरान करीब 11 बजे गोदाम में धमाका हुआ, जिससे लोगों को इस अग्निकांड के बारे में पता चला.
पढ़ें:करनाल में युवक पर फायरिंग का मामला, चिकन खरीदते वक्त हुई थी कहासुनी, दो आरोपी गिरफ्तार