यमुनानगर: हरियाणा के उत्तरी छोर पर बसे यमुनानगर कलेसर नेशनल पार्क (Kalesar National Park Yamunanagar) में करीब 110 साल बाद बंगाल टाइगर दिखाई दिया है. कलेसर पार्क में इससे पहले सन 1913 में बंगाल टाइगर देखा गया था. 18 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 45 मिनट और 19 अप्रैल की देर रात 2 बजकर 46 मिनट पर टाइगर जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे में कैद हुआ. जब कैमरे की फुटेज देखी गई तो वहां कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद बीते कल वहां की दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
पढ़ें :23 साल में जर्जर हुआ हथिनीकुंड बैराज, जानें क्या होता है डैम और बैराज में अंतर
बंगाल टाइगर की फोटो को सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह भी बता रहे थे. लेकिन गुरुवार शाम इन फोटो को हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, तब जाकर कलेसर नेशनल पार्क में बाघ की चहलकदमी पर मुहर लगी. इस दौरान वन मंत्री कंवरपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह प्राकृतिक रुप से जंगली जानवरों का संरक्षण होना चाहिए. वन मंत्री ने कहा कि 110 साल बाद हरियाणा के इस नेशनल पार्क में बाघ दिखना बड़े ही गर्व की बात है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यमुनानगर के इस क्षेत्र को लगातार विकसित किया जा रहा है. हथिनीकुंड में भी पर्यटन के बढ़ावे के लिए पार्क बनाया गया है.