हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर रिश्वत मामला: महिला ने आरोपियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप - Yamunanagar two lakhs bribe case

पुलिसकर्मियों और होमगार्ड पर 2 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाली महिला गुरुवार को सचिवालय पहुंची. साथ ही महिला ने सीएम विंडो पर भी गुहार लगाई है कि आरोपी उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

Yamunanagar policeman bribes two lakhs
पुलिसकर्मी- होमगार्ड रिश्वत मामला: शिकायतकर्ता महिला ने आरोपियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

By

Published : Jan 1, 2021, 8:27 AM IST

यमुनानगर: जिले में कुछ दिनों पहले हमीदा निवासी एक महिला ने स्टेट विजिलेंस टीम को दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें महिला ने कहा था कि पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसके बेटे को एक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और इसकी एवज में उससे 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने महिला के घर पहुंचे होमगार्ड को काबू किया था और उससे पूछताछ की गई थी. वहीं दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया.

अब महिला एक बार फिर गुरुवार को जिला सचिवालय पहुंची. महिला ने एसपी और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सीएम विंडो पर भी शिकायत लगाई है.

पुलिसकर्मी- होमगार्ड रिश्वत मामला: शिकायतकर्ता महिला ने आरोपियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि तीनों लोग अब अपने गुर्गों से मामला सुलझाने और विजिलेंस से शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं. जिसके चलते वो प्रशासन और सरकार से गुहार लगाने पहुंची है.

ये भी पढ़िए:सिरसा में लोगों ने किसानों के साथ मनाया नए साल का जश्न

गौरतलब है कि महिला ने जब विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी तब भी महिला यही आरोप लगा रही थी कि उस पर आरोपी पुलिसकर्मी और होमगार्ड इसी तरह का बेवजह आरोप और दबाव बना रहे थे. वहीं अब महिला ने उच्च अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को भी शिकायत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details