यमुनानगर: जिले में कुछ दिनों पहले हमीदा निवासी एक महिला ने स्टेट विजिलेंस टीम को दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें महिला ने कहा था कि पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसके बेटे को एक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं और इसकी एवज में उससे 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने महिला के घर पहुंचे होमगार्ड को काबू किया था और उससे पूछताछ की गई थी. वहीं दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया.
अब महिला एक बार फिर गुरुवार को जिला सचिवालय पहुंची. महिला ने एसपी और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सीएम विंडो पर भी शिकायत लगाई है.