यमुनानगर:जिला यमुनानगर के वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center news) से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक लक्की जाट नाम का युवक उनकी बेटी अगवा कर अपने साथ ले गया था. जिसके गांधीनगर पुलिस ने उनकी बेटी को आरोपी के चुगंल छुड़ा कर अपने साथ ले आए थे और उसे यमुनानगर में महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, लेकिन गुरुवार की शाम को अचानक उनकी बेटी गायब हो गई.
परिजनों के मुताबिक नवाब कॉलोनी का लक्की जाट नामक शख्स जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है. वो उनकी बेटी के साथ काफी समय से अत्याचार करता आ रहा है. वह कई बार उनकी बेटी और उनके परिवार को मारने की धमकी भी दे चुका है. बीते दिनों वह उनकी बेटी को अगवा कर ले गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने गांधीनगर पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 11 सिंतबर को उनकी बेटी को बरामद कर वन स्टोप सैंटर में भेज दिया था.
परिजनों का कहना है कि जब वो 16 सिंतबर की शाम को जब वो अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तो लड़की वहां से लापता थी. जिसके बाद वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस को बुलाकर सूचित किया गया. उन्होने बताया कि वे इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचे. जहां से उन्हें सिटी थाना यमुनानगर जाने के लिए बोला गया. लेकिन जब वो सिटी थाना पहुंचे तो वहां से उन्हें रामपुरा पुलिस चौकी में भेज दिया.