यमुनानगर:जिले केप्रेम नगर में रहने वाले 37 साल के चिराग शर्मा की दिल्ली के छतरपुर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनकी पत्नी रेणुका पर लगा है. पति की हत्या के बाद रेणुका ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें समय रहते अस्पताल ले जाया गया.
चिराग शर्मा की हत्या की सूचना दिल्ली पुलिस ने उनके परिजनों को दी. परिजन पहले तो सिटी यमुनानगर थाना में पहुंचे, इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चिराग के पिता बैंक से रिटायर्ड हुए थे और उनकी मौत हो चुकी है. देर शाम तक दिल्ली से चिराग के परिजन शव लेकर यमुनानगर नहीं पहुंचे थे. वहीं इस घटना से प्रेम नगर के लोग सुनकर हैरान हैं.
हालांकि कॉलोनी के बहुत से लोगों को पता था कि चिराग और उसकी पत्नी रेणुका के बीच एक साल से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों तलाक लेना चाहते थे, रेणुका एक जनवरी को ही चिराग को दिल्ली लेकर गई थी. रेणुका ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी की थी कि उसने अपने पति की हत्या कर दी और खुद भी मर रही है.