यमुनानगर: जिले में धान की बंपर खरीद जारी है. डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि यमुनानगर की सभी मंडियों में धान की खरीद जोरों पर हैं. अब तक यमुनानगर की 13 मंडियों में कुल 5,17,169 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. डीसी ने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 5,13,015 मीट्रिक टन, मूछल 2,104 मीट्रिक टन और पूसा धान की 1,509 मीट्रिक टन शामिल है.
यमुनानगर में धान की खरीद जारी
उन्होंने बताया कि जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग द्वारा 2,89,576 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 89,689 मीट्रिक टन, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 1,33,750 मीट्रिक टन और मीलर्स व डीलर्स द्वारा 4,154 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.
13 मंडियों में हो रही है खरीद
उपायुक्त ने बताया कि जिले की मंडियों में जमकर धान की खरीद हो रही है.
- बिलासपुर अनाज मंडी में 41,500 मीट्रिक टन
- छछरौली अनाज मंडी में 65,396 मीट्रिक टन
- गुमथला राव मंडी में 5,952 मीट्रिक टन
- जगाधरी अनाज मंडी में 75,621 मीट्रिक टन
- जठलाना अनाज मंडी में 4,292 मीट्रिक टन
- खारवन अनाज मंडी में 9,894 मीट्रिक टन
- प्रताप नगर अनाज मंडी में 1,11,593 मीट्रिक टन
- सरस्वती नगर अनाज मंडी में 78,012 मीट्रिक टन
- रादौर अनाज मंडी में 49,920 मीट्रिक टन
- रणजीतपुर अनाज मंडी में 23714 मीट्रिक टन
- रसूलपुर अनाज मंडी में 16352 मीट्रिक टन
- सढौरा अनाज मंडी में 33960 मीट्रिक टन
- यमुनानगर अनाज मंडी में 963 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.