यमुनानगर: जिले के छछरौली के मुकारबपुर गांव से 23 वर्षीय युवती को पुलिस (Yamunanagar Police searched missing girl) ने 8 दिनों बाद तलाश लिया. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों (Yamunanagar Police) को मिठाई खिलाई और फूल देकर सम्मानित किया. पुलिस ने बताया कि युवती के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में युवती के परिजन और स्थानीय लोगों ने एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने युवती के परिजनों के साथ छछरौली पुलिस थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान डीएसपी नरेंद्र खटाना ने परिवार को उनकी बेटी को तलाश लेने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने युवती के बयानों के आधार पर कानून सख्त कार्रवाई करने का आश्वस्त दिया. जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया और पुलिस अधिकारी का सम्मान किया.
पढ़ें:रोहतक में पूर्व सैनिक से ठगे 68 लाख, महिला ने पति के साथ मिलकर तैयार किए फर्जी कागजात