यमुनानगर:विदेश भेजने के नाम पर गाजियाबाद के सुशील कुमार से 82 हजार रुपये की ठगी हुई है. ठगी का आरोप यमुनानगर के रहने वाले अमित, अमर और नेहा पर लगा है. आरोप है कि उन्होंने उसका पासपोर्ट भी नहीं दिया और ना ही पैसे वापस किए.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक सुशील कुमार नौकरी की तलाश में था. इस दौरान उसे फेसबुक से करियर पाथ सोल्यूशन के बारे में पता लगा. इसके संचालक अमित कुमार और अन्य से उसकी बातचीत हुई तो पता लगा कि यह फर्म विदेश भेजने का काम करती है. उनसे बात की तो उन्होंने कनाडा में नौकरी पर भिजवाने की बात कही. वह उनकी बातों में आ गया.
17 अक्टूबर 2020 को सुशील फव्वारा चौक पर अमित के ऑफिस में मिला. यहां पर उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की. जिस पर उन्हें 20 हजार रुपये तुरंत दे दिए गए और पांच हजार रुपये बाद में पेटीएम के माध्यम से दिए गए. इसके बाद अमित ने सुशील से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी ले लिए. यहां से अगले दिन चंडीगढ़ में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और इसके बाद सुशील गाजियाबाद वापस लौट गया.