यमुनानगर: कोरोना वायरस के कारण हरियाणा में लॉकडाउन जारी है. 21दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कई मुनाफाखोर कालाबाजारी कर रहे हैं. उन्हीं को रोकने और पकड़ने के लिए यमुनानगर खाद्द आपूर्ति विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की.
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी राजेश आर्य का कहना है कि अगर कोई भी महंगे दामों में राशन बेच रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसएससी की टीम ने सबसे पहले जिले के पेट्रोल पंप पर निरीक्षण किया और पैमाना मांगकर पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को जाना.
इसके बाद टीम सीधा विष्णु नगर चुंगी स्थित अमृतसरिया किराना स्टोर पहुंची. जहां पर टीम ने राशन, दाल और अन्य खाद सामग्री के रेट पूछे और एक फॉर्म भी भरवाया.