हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में मजदूरों के घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख, अगले महीने एक घर में थी लड़की की शादी - यमुनानगर में आग

यमुनानगर के बेलगढ़ गांव में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों की बस्ती में आग (fire in yamunanagar) गई. आग लगने से 5 कच्चे मकान जलकर राख हो गए.

fire in yamunanagar
fire in yamunanagar

By

Published : Dec 14, 2021, 9:34 PM IST

यमुनानगर:जिले के बेलगढ़ क्षेत्र में बस्ती में रह रहे 5 परिवारों का आज आशियाना उजड़ गया. अज्ञात कारणों के चलते उनके कच्चे मकानों में आग लग (fire in yamunanagar) गई. जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती है तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी. मकानों में मौजूद परिवारों ने भाग कर अपनी जान बचाई. साथ ही अपने पशुओं को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला.

ये मंगलवार को दोपहर के समय लगी. इस आग को देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हुए और वहां जाकर पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन जब तक दमकल विभाग वहां पहुंचा तब तक सब जलकर राख हो चुका था.

राख में अपना सामान ढूंढते लोग

ये भी पढ़ें-Farmers Protest In Yamunanagar: यमुनानगर में यूरिया की कमी, किसानों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

पीड़ित परिवारों ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं और उनमें से एक परिवार अगले महीने अपनी लड़की की शादी करने की तैयारी में था. जिसके लिए थोड़ा-थोड़ा सामान एकत्रित किया हुआ था. जिसमें कपड़े, आभूषण और फर्नीचर आदि शामिल थे, जो जलकर राख हो चुके हैं.

पीड़ित परिवारों ने प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है क्योंकि उनके आशियाने बिल्कुल जल चुके हैं. वहीं जिस घर में शादी है उसने अपने परिवारों से भी कुछ पैसे उधार मांग रखे थे, लेकिन अब घर में आग लगने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details