यमुनानगर: जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि दो पक्षों की इस मारपीट में दोनों ओर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
फर्कपुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कॉलोनी का ही एक व्यक्ति कई दिन से उसकी 17 वर्षीय बेटी का पीछा करके परेशान कर रहा था. देर शाम उसकी बेटी कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी. जब उसकी बेटी कॉलोनी में अपने घर से कुछ दूरी पर थी तो आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की.
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए. बेटी ने घर आकर आपबीती सुनाई. जब इस संबंध में बातचीत करने के लिए वह आरोपी के घर गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.महिला ने बताया कि इसकी शिकायत हमने पुलिस को दी है.