यमुनानगर: भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने गुरुवार को गन्ने के भाव को लेकर किसानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार को सीधे तौर पर गन्ने का मूल्य 400 रुपये किए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर सरकार ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल नहीं किया तो आने वाले समय में हरियाणा सरकार को इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अब दोबारा से बीजेपी सरकार सत्ता में आ गई है और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी एक किसान हैं, वहीं दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का छोटा मुखिया बनाया गया है जो किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष हमने कई बार प्रदर्शन किए, धरने दिए लेकिन सरकार ने पिछले 5 सालों में केवल 30 रुपये की बढ़ोतरी गन्ने मूल्य में की जो कि किसानों के साथ मात्र एक खिलवाड़ है.