यमुनानगर: पिछले एक सप्ताह से शाम के वक्त यमुनानगर में किसानों द्वारा 'ब्लो हॉर्न' अभियान (yamunanagar farmers protest) चलाया जा रहा है. नेहरू पार्क पर रोजाना शाम के वक्त किसान इस माध्यम से गाड़ी और बाइक वालों से हॉर्न बजाकर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन (farmers agitation) का समर्थन करने का आग्रह करते हैं. रोजाना यहां किसानों और वाहनों की भीड़ लग जाती है और वाहन चालक हॉर्न बजाकर किसानों का समर्थन करते हैं, लेकिन आज इसी अभियान के दौरान किसानों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने सीबीआई, नेशनल मीडिया और इनकम टैक्स को सरकार का गुलाम बताया.
किसानों का कहना है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसे सरकार किसी ना किसी तरीके से दबाने का प्रयास करती है. यदि कोई चैनल या अखबार भी सरकार की पोल खोलने का काम करता है तो उसे भी किसी ना किसी तरीके से दबा दिया जाता है. विपक्ष आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ इनकम टैक्स या सीबीआई की रेड डलवा दी जाती है.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे: जंतर-मंतर के लिए रवाना हुआ 200 महिला किसानों का जत्था