यमुनानगर: हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह (sandeep singh) आज यमुनानगर जिला सचिवालय पहुंचे. यहां उनको किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने सचिवालय के सामने ही जाम लगा दिया. किसानों के विरोध (farmers protest) को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद हो गया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए.
जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच तनातनी भी देखने को मिली. सैकड़ों की संख्या में किसान सचिवालय के बाहर नारेबाजी करते रहे. किसानों संदीप सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच संदीप सिंह भी सचिवालय से निकल गए.