हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुर में एक विवाहिता की मौत हो गई. आरोप है कि उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

Bilaspur
Bilaspur

By

Published : Mar 15, 2021, 6:15 PM IST

यमुनानगर :बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुर में 25 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को फंदा लगाकर मारा गया है या फिर उसने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है.

ससुराल वालों ने विवाहिता की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया.

ये भी पढ़े- बड़ी खबर: निजी क्षेत्रों में 75% नौकरी आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका HC में खारिज

नागलपत्ती गांव निवासी राम सिंह ने बताया कि साल 2015 में बड़ी बेटी 25 वर्षीय सीता उर्फ पूनम की शादी रणजीतपुर गांव निवासी नसीब कुमार के साथ की थी. शादी से एक बेटी है.

आरोप है कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. साल 2017 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह तीन माह तक मायके में रही.

ये भी पढ़े- फरीदाबाद: निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फिर बाद में समझा बुझाकर पूनम को ससुराल में छोड़ दिया था. रविवार की शाम को बेटी के देवर महेंद्र ने फोन पर बताया कि पूनम की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जिस पर वह परिवार के साथ बेटी की ससुराल में पहुंचे. शव देखा तो गले पर निशान पड़े हुए थे.

आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने उसे फांसी लगाकर मारा है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपित पति नसीब सिंह, उसकी मां लीला देवी, भाई बीर सिंह और भाभी के खिलाफ केस दर्ज किया.

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details