यमुनानगर:नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं. वहीं 26 नवंबर से किसान इन कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हैं. जिसके बाद देशभर से किसानों के समर्थन में हर वर्ग के लोग उतर रहे हैं.
यमुनानगर जिला बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो इसी कड़ी में बुधवार को यमुनानगर जिला बार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वकीलों का कहना था कि वो वकील बाद में हैं और इससे पहले वो किसान पुत्र हैं.
ये भी पढे़ं-किसानों को समर्थन देने पंजाब से 200 किलोमीटर साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे मेघा और जसप्रीत
उन्होंने कहा कि अगर देश में अन्नदाता ही नहीं रहेगा तो देश आगे कैसे बढ़ पाएगा. वकीलों का कहना है कि वो हर तरीके से किसानों के साथ हैं. अगर सरकार ने किसानों की मांग पूरी नहीं की तो वो भी बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. बार एसोसिएशन ही नहीं बल्कि कर्मचारी से लेकर मजदूर वर्ग और देश का हर वर्ग इस समय किसानों के साथ खड़ा है.