यमुनानगर:जिले में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों से 4 बैल और एक गाय को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि 4 बैल और एक गाय को वध के लिए ले जाया जा रहा था. प्रताप नगर के चिक्कन गांव के पास गौ रक्षा दल के सदस्यों को देख कर गौ तस्कर गौ-वंश को छोड़कर फरार हो गए.
बता दें कि मुक्त कराए गए 4 बैल और एक गाय को बनियावाला गौशाला भेज दिया गया है.पुलिस को दी शिकायत में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चिक्कन गांव से जंगल के रास्ते चार बैल और एक गाय को वध के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे लेकिन तस्कर गौ-वंश को छोड़कर फरार हो गए. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है.