यमुनानगर:कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को 82 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना केसों का आंकड़ा 3510 पर पहुंच गया. वहीं शनिवार को 68 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक 2736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
शनिवार को कोरोना के चलते दो लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना ते चलते 47 लोग जान गंवा चुके हैं. जिले में फिलहाल 241 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 475 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर है.