हरियाणा

haryana

यमुनानगर में कोरोना का कहर जारी, 82 नए मामले सामने आए

By

Published : Sep 20, 2020, 12:29 PM IST

यमुनानगर में शनिवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना केसों का आंकड़ा 3510 पर पहुंच गया. वहीं 68 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक 2736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

yamunanagar corona virus update
यमुनानगर में कोरोना का कहर जारी, 82 नए मामले सामने आए

यमुनानगर:कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को 82 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना केसों का आंकड़ा 3510 पर पहुंच गया. वहीं शनिवार को 68 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में अब तक 2736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

शनिवार को कोरोना के चलते दो लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना ते चलते 47 लोग जान गंवा चुके हैं. जिले में फिलहाल 241 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 475 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा में 2691 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इन मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,952 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 21682 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details