यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डॉलर का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. डॉलर का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ठगने वाले गिरोह को आखिरकार यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, प्राथमिक जांच में सामने आया कि रहने वाले आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि डॉलर का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह जिंदल पार्क के पास घूम रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर मौके पर घूम रहे एक महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, पुलिस जांच में सामने आया कि यह वही ठग गिरोह है जिन्होंने कुछ दिन पहले डॉलर देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी, जिनकी पहचान दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी निवासी शर्मिला बेगम, पश्चिमी बंगाल के काजीपुर निवासी सद्दाम खान व महाराष्ट्र शांति नगर निवासी रुबेल अशरफ के नाम से हुई. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने रिमांड पर लिया है. आरोपी ने प्राथमिक जांच के दौरान जगाधरी थाना शहर एरिया में ठगी के मामले का खुलासा किया है.
सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने कहा है कि तीनों आरोपी लोगों को झांसा देकर डॉलर देने के बहाने लोगों से रुपए ठगने का काम करते थे. इसी कड़ी में 4 अप्रैल को आरोपी सद्दाम भमभोली निवासी अमित की दुकान पर गया और सामान लेने के बहाने उसके हाथों में डॉलर थमा दिया. उसके बाद उसे अपनी बातों में उलझा लिया और कहा कि उनके पास डॉलर रखे हैं, वह उन्हें आधे दाम पर दे देंगे.