यमुनानगर:हरियाणा लोक सेवा आयोग की एचसीएस परीक्षा 2023 (HCS Exam 2023) में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इस मामले में यमुनानगर पुलिस की सीआईए-1 टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तीनों आरोपियों ने दूसरे की जगह परीक्षा दी थी. मामले में आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर 76 थाने में केस दर्ज हुआ था लेकिन इनके तार यमुनानगर से भी जुड़े हैं.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने यमुनानगर में भी दूसरे की जगह परीक्षा दी थी. आरोपी सुनील कैथल जिले के कलायत का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी पवन करनाल का निवासी है. पुलिस ने दोनों को कैथल बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी पवन डाकघर में पोस्टमैन की नौकरी करता है. तीसरा आरोपी संजय रीतवाल है. तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं. पैसे कमाने की चाहत में ये लोग परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में शामिल हो गये. संजय छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था पेपर छपाई का ठेका, उसके मैनेजर ने ही कर दिया खेल
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि ये एक संगठित गिरोह है, जिसके सदस्य दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा देते हैं. परीक्षार्थियों को पास कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. आरोपी संजय रीतवाल ने पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सुनील और पवन ने उसका परिचय नीरज नाम के शख्स से कराया था. नीरज से HCS का पेपर दूसरे की जगह देने की डील 5 लाख रुपये में तय हुई थी.