यमुनानगर:यमुनानगर पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से करीब 8 लाख 50 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. रादौर के उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि अपराध शाखा-2 यमुनानगर की टीम ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफतार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग की गई कार को भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
क्राइम ब्रांच-2 यमुनानगर के इंचार्ज राकेश कुमार की टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि मिल्क टोल प्लाजा पर उतराखंड नंबर की गाड़ी में बैठकर दो व्यक्ति जाली नोटों की सौदेबाजी कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मिल्क टोल प्लाजा पर पहुंचकर उतराखंड नंबर की गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को धर दबोचा. यमुनानगर CIA 2 पुलिस टीम की पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम मुस्तकीम और राकेश प्रसाद बताया है.