यमुनानगर:जिले में एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं इस दौरान कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. बता दें कि जगाधरी के मुखर्जी पार्क में एक युवक ने शराब पीकर अपने चाचा के परिवार के लोगों पर हमला कर दिया.
पीड़ित परिवार की महिला ने जानलेवा हमला करने, पति और जेठ के साथ मारपीट करने,जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यमुनानगर: शराब के नशे में चाचा के परिवार पर हमला करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि आरोपी रिश्ते में उसका जेठ लगता है और काफी समय से शराब पीकर अपने साथियों के साथ उनके परिवार पर हमला करता आ रहा है. कल देर शाम भी वह शराब पीकर आया और महिला और उसके पति के ऊपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: बहन को अश्लील मैसेज भेजने का विरोध किया तो चाकू मारकर किया घायल
महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि जब वह घर पर अकेली होती है तो वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी उसके साथ बदतमीजी करता है. महिला ने बताया कि हमारी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. महिला ने बताया कि इससे पहले भी कई बार आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है लेकिन वह छूटकर आ जाता है.
बताया जा रहा है कि इन लोगों का एक पुश्तैनी प्लॉट को लेकर भी विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पेट्रोल पंप पर 6 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात