हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: यमुनानगर बस डिपो को रोजाना हो रहा 10 लाख रुपये का नुकसान - haryana roadways lockdown loss

हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो को महामारी के दूसरे चरण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में रोजाना करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. क्योंकि सवारियां ना होने की वजह से और लॉकडाउन के नियमों के मुताबिक कुछ ही बसें चलाई जा रही हैं.

yamunanagar roadways depot lockdown
yamunanagar roadways depot lockdown

By

Published : May 16, 2021, 4:23 PM IST

यमुनानगर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. रोडवेज विभाग को सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 35 ही सवारियां बैठाने के आदेश दिए हुए हैं. जिस वजह से रोडवेज की बसों का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा और हरियाणा के यमुनानगर डिपो को रोजाना करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

रोडवेज विभाग के मुताबिक यमुनानगर से रोजाना 22 बसें सहारनपुर के लिए जाती थी, लेकिन इन बसों का पहिया अब बिल्कुल थम चुका है और इनमें से कुछ ही बसें कलानौर बॉर्डर तक जा रही हैं. वहीं बात करें तो स्थिति ऐसी है कि चंडीगढ़ जाने वाली बसों में 2-2 घंटे के इंतजार के बावजूद सवारियां नहीं मिल रही.

ये भी पढ़ें-आर्थिक संकट से जूझ रही प्लाईवुड इंडस्ट्री, बेरोजगार होने की कगार पर आढ़ती और कर्मचारी

बता दें कि ज्यादातर बसें लॉकल रुट पर ही चल रही हैं और उन बसों में भी सवारियां नहीं होने की वजह से बसों का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा. विभाग के मुताबिक यमुनानगर डिपो में कुल 141 बसें हैं जो विभिन्न राज्यों तक सफर करती थी और करीब 12 लाख रुपये की डिपो को रोजाना आमदनी हो रही थी. वहीं लॉकडाउन में रोजाना मात्र डेढ़ लाख रुपये की आमदनी हो रही है. इस वजह से करीब 10 लाख रुपये का रोजाना नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगी पाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details