हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रिश्वत कांड: पंचायती राज का एसडीओ 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी

यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचायती राज के एसडीओ को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम आरोपी एसडीओ को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है. (Yamunanagar bribe Case)

Panchayati Raj SDO arrested taking bribe
यमुनानगर में रिश्वत लेते हुए पंचायती राज का एसडीओ गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 8:14 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम रिश्वतखोर अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश में रिश्वतखोरी का धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यमुनानगर में रिश्वतखोरी का नया मामला सामने आया है. यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने ₹50,000 की रिश्वत लेते पंचायती राज के एसडीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायत के आधार पर करनाल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यमुनानगर में रिश्वत लेते हुए पंचायती राज का एसडीओ गिरफ्तार: एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर में एक बार फिर रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के हत्थे चढ़ा है. चंद पैसों की खातिर पंचायती राज के एसडीओ संदीप ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी थी. जानकारी के मुताबिक एक ठेकेदार के बिल पास होने के बाद कमीशन और रिवॉर्ड देने के नाम पर एसडीओ ₹60,000 की रिश्वत मांग रहा था. रिश्वत न देने पर उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की भी धमकी दे रहा था. जिसके चलते पीड़ित ने करनाल स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के ऑफिस में शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा.

इससे पहले आरोपी इसी तरह किसी फर्म को पहले ब्लैक लिस्ट भी कर चुका है. इस मामले में आरोपी शिकायतकर्ता से ₹10,000 ले भी चुका था और आज ₹50,000 की रिश्वत लेते एसडीओ को उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड पर लेने के बाद आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. - सचिन, टीम इंचार्ज, एंटी करप्शन ब्यूरो

ABOUT THE AUTHOR

...view details