यमुनानगर: जिले के बॉम्बेपुर गांव में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव (Yamunanagar Bombaypur village Dead body found) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था की आरोपी ने बड़े ही बेरहमी से व्यक्ति की हत्या की थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक गांव का ही रहने वाला था जिसकी पहचान 35 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार नाजिम शुक्रवार सुबह पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों की तरफ आया था. लेकिन दोपहर तक वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने गन्ने के खेतों में नाजिम का शव नग्न हालत में पड़ा हुआ देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.