हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कई मामलों का किया खुलासा - यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट

यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने गुप्त सूचाना पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है.दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Yamunanagar 2 thieves arrested latest news
यमुनानगर 2 चोर गिरफ्तार लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 13, 2021, 8:39 AM IST

यमुनानगर:एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने गुप्त सूचाना पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है.दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. माननीय अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यमुनानगर में आए दिन चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रादौर के पास 2 युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा

रमेश राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए

टीम इंचार्ज रमेश राणा ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 8 फरवरी को रादौर के सरकारी स्कूल से आरोपियों ने रात में सामान चोरी किया था. इसके अलावा 22 फरवरी को रादौर एरिया के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसके उपकरण चोरी किए थे.आरोपी मंजेश ने 2020 में सदर यमुनानगर एरिया के दो खेतों से ट्रांसफार्मर नीचे गिरा कर उपकरण चोरी किए थे. यह मामले संबंधित थानों में दर्ज हैं. आरोपी सागर के खिलाफ भी चोरी के 2 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details