हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 12 ग्राम स्मैक बरामद - yamunanagar drugs recovered

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल

By

Published : Dec 3, 2020, 10:14 PM IST

यमुनानगर:जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल टीम यमुनानगर में लगातार नशा तस्करों पर लगाम कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सदर एरिया में एक आरोपी नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने पर टीम का गठन किया गया और टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया. जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई. उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान गोधूलि कॉलोनी निवासी चंद्रपाल के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-करनाल: एक ही दिन में दो आत्महत्या, पुलिस ने परिजनों को सौंपे शव

वहीं बात करें तो जिला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशा तस्करों पर लगाम कसने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का प्रयास है कि जिले से नशे को बिल्कुल खत्म किया जाना है. जिसके बाबत एंटी नारकोटिक्स सेल टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details