यमुनानगर:यमुनानगर में आए दिन नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को नशे पर लगाम कसने की जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज महावीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरोजिनी कॉलोनी में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे नशा तस्कर को काबू किया.
यमुनानगर में 600 ग्राम गांजा पत्ती के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया, जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 600 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़िए:झारखंड पुलिस का खुलासा: बिहार-झारखंड में होती है चंडीगढ़ में बनी शराब की तस्करी
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी निशांत उर्फ निशू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो आसपास के इलाके में ही नशे की तस्करी करता था.