यमुनानगर: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात बताने वाले पुलिसकर्मी विक्रांत यादव और उसकी पत्नी शालू पर बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है. 3 दिन में आरोपी दंपति पर यह दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
बिलासपुर के आम्बवाला निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी होमगार्ड दीपचंद के माध्यम से हमारी मुलाकात हरियाणा पुलिस में तैनात विक्रांत यादव से हुई थी. विक्रांत यादव झज्जर के खेड़ी खुमार गांव का निवासी है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक विक्रांत यादव ने भरोसा दिलाते हुए बताया कि मैं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हूं. विक्रांत यादव ने कहा था कि मेरी सरकारी अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी बनती है और मैं सरकारी नौकरी दिलवा सकता है.