यमुनानगर: पशु डेयरी संचालकों ने आढ़तियों और मार्केट कमेटी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि डाइमेंशन व्हीकल की वजह से सरकारी राजकोष का बहुत नुकसान हो रहा है.
पशु डेयरी संचालकों ने बताया कि डेयरी कॉम्प्लेक्स में भूसे की ट्रॉली 80 से 85 क्विंटल की आती है. जो कि मार्केट कमेटी के अधिकारी और आढ़ती मिलीभगत कर उसे केवल 10 या 15 क्विंटल तक ही दिखाते हैं.