हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: पशु डेयरी संचालकों ने आढ़तियों और मार्केट कमेटी पर लगाया मिलीभगत का आरोप - यमुनानगर उपायुक्त ज्ञापन

यमुनानगर के दड़वा मिल्क डेयरी वर्कर्स यूनियन अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि डाइमेंशन व्हीकल की वजह से सरकारी राजकोष का बहुत नुकसान हो रहा है.

Yamunanagar Animal Dairy Operators Accuse Archas and Markets Committee of Collusion
यमुनानगर डेयरी संचालक न्यूज

By

Published : Apr 6, 2021, 2:36 PM IST

यमुनानगर: पशु डेयरी संचालकों ने आढ़तियों और मार्केट कमेटी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि डाइमेंशन व्हीकल की वजह से सरकारी राजकोष का बहुत नुकसान हो रहा है.

पशु डेयरी संचालकों ने बताया कि डेयरी कॉम्प्लेक्स में भूसे की ट्रॉली 80 से 85 क्विंटल की आती है. जो कि मार्केट कमेटी के अधिकारी और आढ़ती मिलीभगत कर उसे केवल 10 या 15 क्विंटल तक ही दिखाते हैं.

पशु डेयरी संचालकों ने आढ़तियों और मार्केट कमेटी पर लगाया मिलीभगत का आरोप

ये भी पढ़ें:सिरसाः रोडवेज जीएम को सौंपा ज्ञापन,14 नई बसों की मांग

पशु डेयरी संचालकों ने बताया कि इससे राजकोष के नुकसान के साथ-साथ एरिया की सड़कों को भी बहुत नुकसान हो रहा है. इससे कई बार बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में प्रॉपर्टी डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details