यमुनानगर: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमिक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 192 हो गई है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य़ विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं यमुनानगर की सब्ज़ी मंडी में एक आढ़ती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मड़ी को बंद कर दिया गया.
यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यमुनानगर की सब्ज़ी मंडी में एक आढ़ती के कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद दो सब्जी मंडियों को 4 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंडी से कोरोना का केस सामने आने के बाद जगाधरी और यमुनानगर सब्जी मंडी को 4 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.
यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यमुनानगर और जगाधरी की दोनों सब्जी मंडियों को सेनेटाइज़ किया जाएगा. साथ ही आढ़ती के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल जाएंगे. उन्होंने बताया कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि फल सब्जियां और सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
उन्होंने बताया कि लोगों को किसी भी सामान की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सब्जी मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. ताकि कोरोना को मात दी जा सके.