हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त हुए प्रशासन ने जागरुक करने के लिए लगाए होर्डिंग्स - Strict administration against illegal colonies

लोगों को जागरूक करने के लिए तहसील व उपमंडल कार्यालय में अवैध कॉलोनियों की सूचियों संबंधी होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, ताकि इन अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने से पहले लोगों को जानकारी मिल सके.

yamunanagar administration Strict  against illegal colonies
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त प्रशासन

By

Published : Mar 3, 2020, 4:29 PM IST

यमुनानगर: जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जहां अवैध कॉलोनियों में काटे गए प्लाटों को ढहाया जा रहा है, वहीं विभाग द्वारा अब लोगों को जागरूक करने के लिए तहसील व उपमंडल कार्यालय में अवैध कॉलोनियों की सूचियों संबंधी होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, ताकि इन अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने से पहले लोगों को जानकारी मिल सके और उनकी मेहनत की कमाई भी बर्बाद होने से बच जाए.

रादौर में भी विभाग द्वारा कई अवैध कॉलोनियों की सूचियां एक होर्डिंग्स पर दर्शाई गई हैं. एसडीएम रादौर कंवर सिंह ने बताया की कुछ प्रॉपर्टी डीलर बिना अनुमति के काटी गई अवैध कॉलोनियों में भोले भाले लोगों को गुमराह करके प्लाट बेचते हैं. इन पर नकेल कसने के लिए जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अब इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ये मुहीम शुरू की गई है.

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त प्रशासन

ऐसे में बड़ी बात ये है कि कुछ अवैध प्रॉपर्टी डीलर रादौर में भी जगह-जगह प्रॉपर्टी डीलर के सरेआम दफ्तर खोले बैठे हैं, लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न किए जाने से अवैध कॉलोनियां में प्लाट काटने का धंधा बदस्तूर जारी है.

हालांकि अब इन अवैध कॉलोनियों में प्लाटो की रजिस्ट्री का कार्य भी बंद कर दिया गया है. खैर अब देखना होगा की विभाग की इस मुहीम के बाद कितने लोग जागरूक बनकर अपनी मेहनत की कमाई को लूटने से बचा पाते हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details