यमुनानगर: जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जहां अवैध कॉलोनियों में काटे गए प्लाटों को ढहाया जा रहा है, वहीं विभाग द्वारा अब लोगों को जागरूक करने के लिए तहसील व उपमंडल कार्यालय में अवैध कॉलोनियों की सूचियों संबंधी होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, ताकि इन अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने से पहले लोगों को जानकारी मिल सके और उनकी मेहनत की कमाई भी बर्बाद होने से बच जाए.
रादौर में भी विभाग द्वारा कई अवैध कॉलोनियों की सूचियां एक होर्डिंग्स पर दर्शाई गई हैं. एसडीएम रादौर कंवर सिंह ने बताया की कुछ प्रॉपर्टी डीलर बिना अनुमति के काटी गई अवैध कॉलोनियों में भोले भाले लोगों को गुमराह करके प्लाट बेचते हैं. इन पर नकेल कसने के लिए जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अब इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ये मुहीम शुरू की गई है.