यमुनानगर:जिले में एंटी नारकोटिक्स टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने 900 ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि यमुनानगर जिले में आए दिन बढ़ रहे नशे के व्यापार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया है. टीम नशे पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छछरौली के पास एक शख्स नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया.