यमुनानगर:जिले में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि एक दुकान में लगी आग ने 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानों में रखा करीब 15 से 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया है.
बता दें कि यमुनानगर के शुगर मिल के पास बनी शेड में भीषण आग लग जाने से 6 दुकानें जलकर राख हो गईं. यहां पर ट्रक बॉडी का काम किया जाता था. दुकान मालिक ने बताया कि हमारे पास फोन आया कि उनकी दुकानों में आग लग गई है. लेकिन जब दुकानदार यहां पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
आग लगने से 6 दुकानें जलकर हुईं खाक ये भी पढ़ें:सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख
जानकारी के मुताबिक आग इतनी भयंकर थी कि साथ लगते एक मकान में भी आग की लपटें जा रही थीं. लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें:कैथल: फर्नीचर शोरूम में आग से 3 मंजिला बिल्डिंग में रखा सामान व कार जली
जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि सुबह उनके पास कॉल आई थी कि ट्रक अड्डे पर आग लग चुकी है. प्रमोद दुग्गल ने बताया कि हम मौके पर 6 गाड़ियां लेकर पहुंचे और आग पर काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि यहां पर खड़े चार ट्रकों को भी आग लगने से बचा लिया.