यमुनानगर:नगर निगम यमुनानगर के मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है. बता दें कि कैबिनेट बैठक में नगर निकायों की दुकानों, मकानों की बिक्री नीति को स्वीकृति देने पर आभार जताया है. इस नीति के तहत शहरों में 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को संपत्तियों पर मालिकाना हक मिलेगा.
नगर निगम महापौर मदन चौहान ने बताया कि नगर निकायों द्वारा दुकानों, मकानों की बिक्री नीति के तहत जिस किराएदार का किसी दुकान या मकान पर 20 साल से कब्जा है. वह उसे खरीदकर उसका मालिक बन सकता है. मालिकाना हक ना लेने वाले कब्जा धारकों को सरकार की संशोधित नीति के अनुसार बढ़ा हुआ किराया देना होगा.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार
नगर निगम महापौर मदन चौहान ने बताया कि अभी इन संपत्तियों का स्वामित्व नगर निगम के बजाय अन्य संस्थाओं, व्यक्तियों के पास 20 वर्ष या इससे अधिक समय से है. इस नीति से शहर के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा. महापौर ने बताया कि यह नीति ना केवल नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि छोटे दुकानदारों और अन्य पट्टेदारों को संपत्तियों के स्वामित्व का अधिकार भी देगी.