हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: हर्बल पार्क में होली खेलने से मना किया तो वन रक्षकों की कर दी पिटाई - यमुनानगर चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क

यमुनानगर के प्रताप नगर में चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क में युवकों के हमले में 2 वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल वनरक्षकों को प्रताप नगर में प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

yamunanagar-2-forest-guards-seriously-injured-in-youth-attack
यमुनानगर चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क

By

Published : Mar 30, 2021, 10:41 AM IST

यमुनानगर:जिले में वन रक्षकों पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रताप नगर में चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क में नशेड़ी युवकों ने वन रक्षकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल वनरक्षकों को प्रताप नगर में प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर प्रतिबंध था. जिसके चलते यमुनानगर के प्रताप नगर में स्थित चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क को बंद किया गया था. लेकिन कुछ नशेड़ी लोग यहां पर पहुंच गए. युवक गेट पर मौजूद वन रक्षकों के साथ अंदर जाने के लिए बहस करने लगे. वन रक्षकों के मना करने पर आरोपियों ने अपने करीब 25 साथी वहां बुला लिए. वन रक्षकों पर हमला कर दिया.

यमुनानगर: हर्बल पार्क में होली खेलने से मना किया तो वन रक्षकों की कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें:लड्डू बंटने की सूचना पर भड़के किसान, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आवास का किया घेराव

बता दें कि वनरक्षकों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान वनरक्षक दीपक और नरेश यादव घायल हो गए. वनरक्षकों ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.जे भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:गोहाना में भी किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां, कहा- बेरंग है किसानों की होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details