यमुनानगरःहरियाणा और पहाड़ों में हो रही बरसात (Rain in Haryana) के कारण यमुना नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. यमुना में हथिनीकुंड बैराज से भी पानी छोड़ा गया है जिसके कारण जिले के कई गांव में बाढ़ (water logging in yamunanagar) आ गई है. यमुना के पानी के कारण दर्जनों गांव के खेत जलमग्न हो चुके हैं. जिससे फसलों में भारी नुकसान हो रहा है.
कैत मंडी गांव के स्कूल से लेकर लापरा गांव की तरफ जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. अब ग्रामीणों को गांव में पानी घुसने का डर सता रहा है. यमुना नदी में साल 2022 का सबसे ज्यादा पानी सोमवार को रिकॉर्ड किया गया. जिसके कारण यमुना नदी के साथ लगते निचले इलाकों में नदी उफान मचा रही है. सुबह 5 बजे यमुना नदी में हथिनीकुंड बैराज पर 2 लाख 97 हजार क्यूसेक (water rise in Hathnikund barrage yamunanagar) पानी दर्ज किया गया था.
बैराज में पानी बढ़ने से यमुनानगर के लापरा, कैत मंडी, साबापुर के साथ-साथ कलानौर के दर्जनों गांव के खेतों में यमुना नदी के पानी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. कैत मंडी गांव स्कूल में भी लबालब पानी भरा हुआ है. कैत मंडी से लापरा की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी आ चुका है. जिसके कारण सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो किसानों की फसलों को अज्ञात बीमारी की मार झेलनी पड़ी थी.